Highlight : 10 जून को होगी IMA पासिंग आउट परेड, अधिकारी बन सेना का अभिन्न अंग बनेंगे जेंटलमैन कैडेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

10 जून को होगी IMA पासिंग आउट परेड, अधिकारी बन सेना का अभिन्न अंग बनेंगे जेंटलमैन कैडेट

Yogita Bisht
2 Min Read
IMA POP

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में 10 जून को पासिंग आउट परेड होगी। जिसमें देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

10 जून को होगी IMA पासिंग आउट परेड

भारतीय सैन्य अकादमी यानी आईएमए में पासिंग आउट परेड 10 जून को होने जा रही है। इस से सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश के जेंटलमैन कैडेट भी अपने-अपने देश की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। पासिंग आउट परेड के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

dehradun

अब तक 64 हजार से ज्यादा जेंटलमैन कैडेट हुए पास आउट

आईएमए की स्थापना एक अक्तूबर 1932 को हुई थी। ब्रिगेडियर एलपी कोलिंस प्रथम कमांडेंट बने थे। आईएमए के पहले बैच को ‘पायनियर बैच’ के नाम से भी जाना जाता है।

अब तक अकादमी से 64 हजार से भी ज्यादा जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं। इसमें मित्र देशों के कैडेट भी शामिल हैं। पहले यहां सिर्फ यहां 40 जेंटलमैन कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जाता था। बीते 91 सालों में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता 40 से 1650 जेंटलमैन कैडेट तक बढ़ा दी है।

dehradun

दो जून को होगी ग्रेजुएशन सेरेमनी

मिली जानकारी के मुताबिक दो जून को ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी। आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के कैडेट्स को ग्रेजुएशन सेरेमनी में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की डिग्री दी जाएगी। जिसके बाद एसीसी विंग के ये कैडेट्स अकादमी का हिस्सा बन जाएंगे।

आठ जून को होगी अवॉर्ड सेरेमनी

दो जून को ग्रेजुएशन सेरेमनी के बाद आठ जून को अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैन्य प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को पुरस्कृत किया जाएगा।

dehradun

आठ जून को ही सुबह कमांडेंट परेड होगी। जिसके बाद अकादमी में नौ जून को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले शो आयोजित किया जाएगा। फिर 10 जून को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।