ऋषिकेश, संवाददाता- मैं कहीं से उम्मीदवार नहीं हूं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी जो कहेंगे वही करूंगा। इस बात को पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने ऋषिकेश में कांग्रेस बूथ बाजार कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। इस मौके पर किशोर ने राहुल गाधी की जमकर तारीफ की और राहुल की पढाई लिखाई का हवाला देते हुए उन्हे उत्तराखंडी साबित किया। किशोर ने कहा हर संकट में राहुल गांधी उत्तराखं के साथ खड़े रहे। गौरतलब है कि राहुल गाधी की स्कूलिंग देहरादून के दून स्कूल से हुई है।