बीते रोज हरिद्वार जिले के रूड़की से युवक के खूंटे पर टंगा शव मिलने का मामला सामने आया था। इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के कारण युवक की हत्या की गई है।
अवैध संबंधों ने ले ली युवक की जान
रूड़की के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक गांव से युवक का शव मकान की दीवार पर खूंटे पर टंगा हुआ मिला था। जिसके बाद पुलिस इसे आत्महत्या मान कर जांच कर रही थी। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है। युवक के पिता का कहना है कि अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या की गई है।
एक महिला से चल रहा था युवक का प्रेम प्रसंग
मिली जानकारी के मुताबिक युवक का किसी महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात की भनक महिला के परिवार को लग गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते ही युवक की हत्या की गई है। वहीं परिवार भी हत्या की ही बात कर रहा है।
एक महिला समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
युवक के पिता द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक पुलिस ने इस पूरे मामले में एक महिला के समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि युवक रात को अपने कमरे में सो रहा था। वो रात में घर से बाहर कैसे और क्यों गया इस बात की किसी को भी जानकारी नहीं है।