highlight

हरिद्वार में कच्ची शराब का काला कारोबार, आबकारी विभाग ने मारा छापा, दो गिरफ्तार

Breaking uttarakhand newsआबकारी विभाग की टीम ने लंढौरा व जैनपुर झँझेडी गांव में छापा मारा, जहाँ से टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब पकड़ी है। आरोपी युवक को टीम अपने साथ ले गयी है। आबकारी इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही की जा रही है।      आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी कि लंढौरा व आस पास के क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब की बिक्री का कारोबार चल रहा है। आबकारी इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह पंवार ने टीम के साथ लंढौरा क्षेत्र में दो स्थानों पर दबिश दी। टीम के पहुंचते ही लंढौरा स्थित सलमान होटल से बीस देसी शराब के पव्वे मिले जबकि आरोपी फरार हो गया। टीम सलमान के नोकर को अपने साथ ले गयी है। वही लंढौरा मंगलौर मार्ग पर जैनपुर गांव में मोटर साइकिल की दुकान से लगभग बीस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई और एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जो कि लंढौरा निवासी है जबकि मुख्य आरोपी टीम को देख भाग निकला।आरोपी को आबकारी विभाग की टीम  अपने साथ ले गयी।

वहीं आबकारी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह का कहना है कि जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आज सूचना पर लंढौरा क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की गयी जहाँ से बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली है। दो युवकों को पकड़ा गया है जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया है।

Back to top button