Big NewsNainital

ज्योलिकोट में अवैध मदरसे पर कार्रवाई, पूरी तरह से किया धवस्त

नैनीताल के ज्योलीकोट के पास वीरभट्टी में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे मदरसे को जेसीबी की मदद से पूरी तरह धवस्त कर दिया है। मदरसे को धवस्त करने में छह घंटे का समय लगा।

ज्योलिकोट में अवैध मदरसे पर कार्रवाई

बृहस्पतिवार को ज्योलीकोट के पास वीरभट्टी में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे एक मदरसे को धवस्त कर दिया है। जेसीबी को मदरसे के दो मंजिला भवन के छह कमरों को ढहाने में छह घंटे लग गए। मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति ने इस बात की शिकायत की थी।

बच्चों उत्पीड़न की मिली थी शिकायत

मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी वंदना सिंह को अंजुमन इकरा नाम से संचालित हो रहे मदरसे में बच्चों उत्पीड़न की शिकायत मिली थी। जिसके बाद आठ अक्टूबर को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह के नेतृत्व में यहां छापा मारा गया। जहां पर बच्चे बीमार हलत में मिले थे। इसके साथ ही मदरसे में टीम को भारी अनियमितताएं मिली थी।

छह घंटे के बाद ढहाया गया भवन

मदरसे के दो मंजिला भवन को ढहाने में छह घंटे का समय लगा। दोपहर दो बजे तक एक जेसीबी और करीब 20 मजदूरों की मदद से अतिक्रमण को तोड़ा गया। पुलिस ने इस दौरान क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button