देहरादून: बंजारावाला में प्लाट नंबर-146 में पिछले कुछ दिनों से अवैध निर्माण चल रहा है। मामले को लेकर लोगों ने नगर निगम से शिकायत की है। वार्ड नंबर-84 के लोगों ने डीएम, नगर निगम और एमडीडीए से शिकायत की है। एमडीडीए ने प्लाट नंबर-146 में हो रहे अवैध निर्माण की जांच के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, बंजारावाला के वार्ड-84 से सटे वार्ड के खाली जगह में अवैध निर्माण चल रहा है। लोगों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वहां बाहरी राज्यों से आए कुछ लोग तबेला बनाना चाहते हैं। मोहल्ले के बीचों-बीच तबेला बनाने को लेकर अब झमेला खड़ा हो गया है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द अवैध निर्माण नहीं रोका गया तो आंदोलन शुरू कर देंगे। मामले को लेकर कुछ लोग नगर निगम और एमडीडीए के अधिकारियों के मिल चुके हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कारवाई करती है।