
बॉलीवुड की अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज अपनी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में बनी रहती है। हाल ही में इलियाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिसको सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हुए।
तस्वीर शेयर कर बताई प्रेग्नेंसी की खबर
कुछ ही घंटों पहले अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की। इंस्टाग्राम पर दो फोटो डालकर उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की खबर फैंस को दी। पोस्ट की गई तस्वीरें ब्लैक एंड वाइट है। पहली तस्वीर छोटे बच्चे के कपड़े की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक तस्वीर और साझा की है। ये तस्वीरें एक पेंडेंट की है। उस पेंडेंट पर मम्मा लिखा है। तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अभिनेत्री ने कैप्शन लिखा ” जल्द आ रहा है, तुमसे मिलने का इंतज़ार नहीं कर सकती लिटिल डार्लिंग। “


कमेंट कर फैंस दे रहे बधाई
जैसे ही इलियाना ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें पोस्ट की। फैंस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बधाईयों की बौछार कर दी। अभिनेत्री की मां समीरा डिक्रूज ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा ‘जल्दी आओ इस दुनिया में मेरे ग्रैंड बेबी। तुमसे मिलने का इंतज़ार नहीं हो रहा है।’ इसके अलावा फैंस अभिनेत्री की पोस्ट पर हार्ट वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा बहुत सारी बधाई। तो दूसरे यूजर ने लिखा मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी थे जो अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी पर सवाल उठा रहे थे। एक यूजर लिखता है इसके पापा कौन है।
कटरीना कैफ के भाई को कर रही है डेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिक्रूज एंड्रू नीबोन जो की एक ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर है उनके साथ रिलेशन में थी। लेकिन साल 2019 में इन दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई थी। जानकारी के लिए बता दें की पिछले साल कटरीना कैफ और विक्की कौशल मालदीव में वेकेशन के लिए गए थे। उस समय इलियाना भी उनके साथ गई थी। खबरों की माने तो वो कटरीना कैफ के कजिन सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ रिलेशन में है। हालांकि रिलेशन को लेकर अभिनेत्री ने किसी भी चीज़ का खुलासा नहीं किया है।