Haridwarhighlight

IIT रुड़की का गेस्ट हाउस बना आइसोलेशन वार्ड, निगरानी में रखे गए नौ स्टूडेंट

breaking uttrakhand newsरुड़की: कोरोना वायरस के संदीग्ध लक्षणों वाले एक विदेशी और आईआईटी रुड़की के आठ छात्रों को आईआईटी के गेस्ट हाउस में कैद कर दिया गया है। उनके लिए गेस्ट हाउस को ही आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया। सभी छात्र पिछले एक सप्ताह के भीतर विदेशों से लौटे हैं।

विदेशों से लौटे स्टूडेंट की जांच की जा रही है। मामले के गंभीरता को दखेते हुए आईआईटी प्रशासन ने खोसला इंटरनेशनल गेस्ट हाउस के आठ कमरों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है। इसमें विदेश से लौटे आठ छात्रों को चैदह दिन की निगरानी में रखा गया है। छात्रों के लिए अलग से सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इनमें संस्थान में अध्ययनरत एक विदेशी छात्र भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि इन सभी छात्रों की हालत सामान्य है। जापान से लौटे आईआईटी रुड़की के जिस छात्र को कोरोना वायरस की आशंका में शनिवार को मेला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसका इलाज जारी रहा। डॉक्टर दिल्ली भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज को लेकर फैसला लिया जाएगा। तब तक इनको कड़ी निगरानी में रखा गया है।

Back to top button