देहरादून: प्रदेश में पांच नवंबर से पालिथीन पर सख्ती होने जा रही है। देहरादून में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर पांच नवंबर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पाॅलिथीन बैग पर तो कार्रवाई होगी ही, साथ ही प्लास्टिक के गिलास, प्लेट, चम्मच, थर्मोकोल से बनी प्लेट्स और स्ट्रॉ पर भी पूर्ण प्रतिबंध की तैयारी है। पार्टी पाॅलिथीन पर 5सौ रूपये का जुर्माना लगेगा।
देहरादून नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि शहर में एक प्रकार की जागरूकता आ रही है और काफी हद तक इसमें सफलता भी हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ यह सन्देश भी दिया गया कि 5 नवंबर के बाद प्लास्टिक से बानी इन चीजांे के इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा।