Highlight : किस्मत हो तो ऐसी! इस शख्स के नाम खुली 12 करोड़ की लॉटरी, मंदिर में करता था काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किस्मत हो तो ऐसी! इस शख्स के नाम खुली 12 करोड़ की लॉटरी, मंदिर में करता था काम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
12 crore Lottery

12 crore Lottery

कोच्चि : पैसा हर कोई कमाना चाहता है। सब चाहते हैं कि उसके पास बढ़िया गार्ड़ी हो, बंगला हो और उसके बच्चे स्कूल में पढ़ें। लेकिन, इन सबके बीच पैसे की कमी अक्सर आड़े आ जाती है। आदमी सोचता है कि उसका भाग्य कब बदलेगा। किस्मत एक ऐसी चीज है जो नामुमकिन को भी मुमकिन बना देती है। इसका ताजा उदाहरण है केरल के कोच्चि में रहने वाले 24 वर्षीय आनंदु विजयन जिन्होंने 300 रुपये में लॉटरी टिकट खरीदी और 12 करोड़ का बंपर प्राइज जीत लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, विजयन कोच्चि एक मंदिर में क्लर्क हैं। उन्होंने ‘ओणम बंपर लॉटरी’ का 300 रुपये का टिकट खरीदा था, जिससे उनकी 12 करोड़ की लॉटरी लगी। अब जीएसटी काटने के बाद उन्हें 7.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। उनका टिकट नंबर TB173964 है।

कोरोना के चलते उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी। विजयन के पिता पेंटर का काम करते हैं जिनका काम इससे बहुत प्रभावित हुआ। और हां, उनकी बहन एक फर्म में एकाउंटेंट थी। लेकिन लॉकडाउन चलते उसकी नौकरी चली गई।जब केरल सरकार ने ओणम बंपर लॉटरी 2020 के नतीजे घोषित किए तो विजयन के परिवार को यकीन नहीं हुआ!

हालांकि, अब वह पैसे को सही जगह खर्च और इनवेस्ट करने का प्लान कर रहे हैं। विजयन के पिता ने बताया कि हम अब ऐसी जगह घर खरीदेंगे जहां पानी की अच्छी सप्लाई हो। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान पानी के लिए हमें बहुत पैसा खर्च किया है। साथ ही, वे अपने बच्चों को आगे पढ़ाना चाहते हैं।

Share This Article