अगर आप भी घर से बाहर सड़कों पर कानों में हेडफोन लगा कर चलते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है. इस खबर में आपको पता चलेगी कि कैसे एक इंसान खुद की मौत को न्यौता देता है. यातायात नियमों का पालन न करके उनका उल्लंघन करना अपने-आप में जुर्म हैं इसके लिए पुलिस द्वारा कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं लेकिन कुछ युवाओं के कान में जूं तक नहीं रेंगती जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ता है. आंकड़ों के अनुसार हर साल सड़क हादसों में डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है.
जी हां एक युवक को भी सड़क पर लापरवाही से चलने का खामियाजा भुगतना पड़ा. मामला बिहार के बेगूसराय का है. जहां एक युवक (राजाराम) एनएच-28 पर बाइक से जा रहा था. कान में ईयर फोन लगाया हुआ था जिस कारण वो ट्क का हॉर्न नहीं सुन पाया और ट्रक उसके पैरों को कुचलते हुआ निकल गया. इस हादसे में युवक एक पैर पूरी तरह से कट गया, दूसरा पैर टूट गया. आस पास के लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.
पत्नी को किया वीडियो कॉल, बोला-देखो क्या हो गया
वहां मौजूद लोगों के अनुसार हादसा होने के बाद उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया औऱ बताया कि देखो क्या हाल हो गया मेरा. इस दौरान उसकी पत्नी वीडियो कॉल में रोती रही. अस्पताल लेजाने के बाद उसने दम तोड़ दिया.
साले की शादी में शामिल होने जा रहा था युवक
लोगों का कहना है कि अगर युवक ने हेडफोन नहीं लगाया होता तो शायद वो बच जाता. वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि राजाराम पंडित अपने साले के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए अपने ससुराल जा रहा था. उसकी शादी तीन साल पहले ही हुई थी. उसकी एक सात महीने के बेटी भी है.
लोगों से हमारी अपील
ये हम सब के लिए सीख है…युवक ने खुद अपनी मौत को न्यौता दिया. आप सभी से गुजारिश है आप चाहे दोपहिया वाहन में हों या चौपहिया या पैदल हो कभी भी हेड़फोन का प्रयोग न करें.