देहरादून : कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। सड़कों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी लोगों को हमेशा मास्क लगाने सैनिटाइजर लगाने और घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। लेकिन लोगों द्वारा लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। और तो और लोग मास्क भी ढंग से नहीं लगा रहे हैं।
इससे वो बीमारी को दावत देने का काम कर रहे हैं। जी हां आपको बता दें कि अगर आपने मास्क सही से नहीं लगाया या मास्क का सही से प्रयोग नहीं किया तो आप कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं यदि आपके सामने वाला कोरोना संक्रमित है और उसको इसकी जानकारी नहीं है और आप उससे मिल जुल या बात कर रहे हैं। अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सही ढंग से मास्क नहीं लगा रहे। कई तो दम घुटने की बात कहते हुए नाक खुली छोड़ देते हैं। कई गले में लटकाए नजर आएंगे। डॉक्टर कहते हैं कि यह खतरनाक साबित हो सकता है।
फिजिशियन डॉ. वीएन अग्रवाल ने बताया कि सामान्य लोग कपड़े के मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। मास्क लगाते समय ध्यान रखे कि नाक और मुंह दोनों ही ढंके हों। उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि लोग मास्क को लटका कर छोड़ देते हैं जो उनकी शर्ट-टीशर्ट को छूता रहता है, यह बहुत ही खतरनाक है।
ऐसे करें मास्क का प्रयोग
मास्क इस तरह से लगाएं कि नाक और मुंह पूरी तरह से ढंका रहे।
सही साइज का मास्क इस्तेमाल करें, न वह ज्यादा बड़ा हो न ज्यादा छोटा।
सर्जिकल मास्क का उपयोग केवल छह घंटे तक ही करें।
कपड़े के बने मास्क इस्तेमाल के बाद गर्म पानी और साबुन से धोकर अच्छी तरह जरूर सूखा लें।
उपयोग के बाद मास्क को सैनेटाइज करके कैंची से काट कर सही स्थान पर ही निस्तारित करें।