साथ ही उन्होंने बैठक में जिला शिक्षाधिकारी (प्राथमिक) और नगरपालिका बड़कोट के अधिशासी अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी को उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को भी बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।
मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बीआरओ को नालूपानी के समीप डेंजरजोन के पास क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जोशियाड़ा एनआइएम बैंड के पास की बदहाल सड़क को शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
पीएमजीएसवाई के सड़क की चर्चा के दौरान उन्होंने गंगोरी से गजोली तक के सड़क निर्माण कार्यो को पूर्ण, जिला मुख्यालय में ज्ञानसू में जाम की स्थिति से निपटने के लिए 300 मीटर के दायरे में नो पार्किग जोन का साइन बोर्ड लगाने, सड़क के दोनों ओर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर जैमर लगाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका बाड़ाहाट एवं बड़कोट के अधिशासी अधिकारियों को अपने मद से सरकारी दर से टोईग मशीन को क्रय करने के निर्देश दिए। बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहनों के चेकिंग करने के निर्देश दिए।
ओवरलोडिंग के लिए बैरियर के पास बसों की चेकिंग के लिए संयुक्त अभियान चलाने के साथ सभी बस, टैक्सी, मैक्सी वाहनों में कूड़ेदान अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने वाहनों में वाहन चालकों के नाम, पता, मोबाइल नम्बर, आदि का कार्ड लगाने और वाहनों में टोल फ्री नम्बर पुलिस का 100 तथा आपदा प्रबंधन का टोल फ्री नम्बर 1077 चस्पा करने के निर्देश दिए।
मौके पर पुलिस अधीक्षक सुखविन्दर ¨सह, उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी जिलाकार्यालय अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी कल्पना गुप्ता, आरआई प्रवीन कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।