Nainitalhighlight

वीकेंड में नैनीताल आने का कर रहे हैं प्लान तो पढ़ लें ये खबर, पुलिस ने किया रूट डायवर्ट

मैदानी इलाकों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं। अगर आप भी वीकेंड पर नैनीताल आने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। वीकेंड के दौरान नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है। जिसे लेकर पुलिस ने यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यातायात प्लान तैयार किया है।

कैंची धाम आने वाले श्रद्धालु ले सकते हैं शटल बस सेवा का लाभ

कैंची धाम आने वाले श्रद्धालु हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से नॉन स्टॉप शटल बस सेवा का भी लाभ उठाकर सीधे कैंचीधाम दर्शन करने के लिए पहुंच सकते हैं। नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों व आम जनमानस की सुविधा के लिए 8 और 9 जून के लिए यातायात प्लान तैयार किया है। वीकेंड के दौरान यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

ये रहेगा यातायात प्लान

  • बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे।
  • रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाले वाहन पंचायत घर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे।
  • भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे।
  • कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचापुल- लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button