बीस किलोमीटर का सफर तय करने में लग रहे 3 से 4 घंटे
आज रविवार और कल सोमवती अमावस्या के स्नान के चलते हरि्दवार के सभी रास्तों पर जाम लगा हुआ है। हालात ये हैं कि यहां के सिंहद्वार चौक से लेकर रायवाला तक का बीस किलोमीटर का सफर तय करने में तीन से चार घंटे लग रहे हैं। सोमवती अमावस्या के चलते पुलिस ने कमर कस ली है लेकिन रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के चलते सारे इंतजाम धरे के धरे रह गये हैं। शहर के अंदर के रास्तों से लेकर हाईवे तक जाम की स्थिति है। पुलिस ने यातायात प्लान लागू कर दिया है जिसके तहत शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है…
ये है डायवर्ट रुट
चारधाम यात्रा से दिल्ली की ओर लौट रहे वाहनों को हरिद्वार के सिंहद्वार चौक से वाया लक्सर-पुरकाजी से डायवर्ट किया जा रहा है…. जिससे रूडकी शहर में जाम ना लगे.. वही हरिद्वार रूडकी राष्ट्रीय राजमार्ग को वन वे कर दिया गया है। पूरी की पूरी पुलिस फोर्स सडकों पर उतर चुकी है लेकिन जाम के झाम से निजात मिलती नजर नहीं आ रही। जाम से निपटने के लिए 5 कंपनी पीएसी भी उतारी गई है… लेकिन जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।