Uttarakhand Weather Updatehighlight

चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं तो पढ़ लें अपडेट, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार मौसम का अपडेट जरूर पढ़ लें। उसके बाद ही आने की तैयारी करें। मौसम वैज्ञानिकों ने 28 मई को पांच जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 28 मई को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में गर्म तापमान के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा।

इन जिलों में स्थित हैं चार धाम

बता दें केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। वहीं बदरीनाथ धाम चमोली तो गंगोत्री और यमुनोत्री धाम उत्तरकाशी में स्थित है।मौसम वैज्ञानिको ने केदारनाथ धाम, बदरीनाथ, गंगोत्री और यनुमोत्री धाम में बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।इसके साथ ही यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है।

यात्रा पर आने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • रेन कोट और छाता रखना ना भूलें।
  • पहाड़ों में मौसम कभी भी बदल सकता है, गर्म कपडे रखना ना भूलें। ।
  • अपनी जरुरी दवाओं को जरूर रख लें
  • चारधाम यात्रा रूट पर सतर्क रहें।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button