Highlight : बड़ी खबर : बदल जाएगा आपका Google Pay, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : बदल जाएगा आपका google pay, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
.Hamburger

.Hamburger

आज कल भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास बैंक जाने का टाइम नहीं है इसलिए अधिकतरक लोग फोन से ही घर और ऑफिस में बैठे ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करते हैं जिसमे सबसे ज्यादा लोकप्रिय है ऐप गूगल…लेकिन आपको बता दें कि गूगल पे में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है इसका ऐलान कंपनी ने किया है। आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से पेमेंट का नया इंटरफेस बनाया गया है. इस ऐप का नया अपडेट पिक्सल फोन रखने वाले यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है. कंपनी ने Google blog Post में इसकी जानकारी दी है. बता दें कि जल्द ही यूजर्स को उनके फोन में अपडेट मिलेगा। गूगल पे का beta अपडेट सिंगापुर और इंडियन यूजर्स को उपलब्ध कराया गया है. यह अपडेट एंड्राइड के साथ iOS यूजर्स के लिए भी जारी किए जाएंगे.

ये होंगे बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल पे के इस नए इंटरफेस में बॉटम टैब को हटा दिया जाएगा और सभी जगह पर नेविगेशन को hamburger मेन्यू को शिफ्ट किया जाएगा. इसके अलावा नए होम पेज पर केवल पेमेंट कार्ड और लॉयल्टी कार्ड की स्क्रॉलिंग लिस्ट दिखेगी. साथ ही बॉटम राइड कॉर्नर के फ्लोटिंग एक्शन बटन से नए पेमेंट कार्ड, लॉयल्टी प्रोग्राम, गिफ्ट कार्ड और ट्रांजिट टिकट्स को जोड़ा जा सकेगा.Hamburger मेन्यू की एंट्री के होने के बाद आप पेमेंट को आसानी से रिऑर्डर कर सकेंगे. इसके साथ ही एक्सपायर होने वाले पास के बारे में भी जानकारी ले पाएंगे.
वहीं बता दें कि होम मेन्यू के अपर साइड Add a new payment method ऑप्शन दिया जाएगा. पेमेंट मेथड में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. कंपनी की तरफ से Google Pay का क्लीन और फ्लैक्सिबल इंटरफेस दिया जाएगा. इस इंटरफेस की पूरी कोड को दोबारा से लिखा गया है. ऐसे में बहुत ही जल्द नया इंटरफेस देखने को मिलेगा.
Share This Article