काशीपुर, संवाददाता- बीते रोज कैग ने अगर निर्भया फंड को लेकर तल्ख टिप्पणी यू ही नहीं की थी। जरा अपनी बेटी के लिए फिक्रमंद इस मां की आंसूओं में भीगी फरियाद सुनिए यकीनन आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी और उस दामाद के प्रति आपकी रगों का बहता लहू गर्म हो उठेगा। आपको भी यकीन हो जाएगा कि शायद ऐसी ही वारदातों को देखते हुए कैग ने निर्भया फंड पर टिप्पणी की थी। हालांकि इंसाफ की फरियाद करती तहरीरों से सूबे की मित्र पुलिस का दिल भी पसीजा और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एसिड अटेक करने वाले आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया।
काशीपुर में एक कलयुगी दामाद पर उसकी सास ने एसिड अटैक की धमकी देने का आरोप लगाया है। सास ने कोतवाली पुलिस में दामाद के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा है कि उसके दामाद ने उसकी बेटी और उसको मुकदमा वापस न लेने पर तेजाब से जलाने की धमकी दी है। सास का कहना है कि दामाद ने बाकायदा उन पर एसिड अटैक करने की कोशिश भी की लेकिन वे बाल-बाल बच गई।
महिला का कहना है कि उसके दामाद और बेटी के बीच अलगाव होने के बाद हर्जे खर्चे को लेकर न्यायालय में वाद चल रह है। उसके दामाद ने उन पर धमकी देकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया हुआ है।