राफ्टिंग करने के लिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रशासन द्वारा अब राफ्टिंग के लिए सख्त गाईडलाइन बना दी गई है। इसके साथ ही अब गंगा में राफ्टिंग के दौरान गो प्रो कैमरे के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।
गंगा में राफ्टिंग के दैरान गो प्रो कैमरे पर लगी रोक
राफ्टिंग लवर्स और राफ्टिंग के लिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर है। ऋषिकेश से राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों के बीच मारपीट के कई मामले सामने आने के बाद प्रशासन इस पर सख्त हो गया है।
गंगा नदी में अब राफ्टिंग के दौरान अब पर्यटक फोटो या विडियो नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही गंगा में राफ्टिंग के दौरान गो प्रो कैमरे के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।
नई सख्त गाइडलाइन का करना होगा पालन
गंगा में राफ्टिंग के लिए नई सख्त गाइडलाइन बनाई गई है। बीते दिनों राफ्टिंग के दौरान मारपीट के की मामले सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त नियम बनाए हैं। जिनके पालन ना करने पर कड़ी कार्रवाई का जाएगी। इसके साथ ही लापरवाही मिलने पर गैर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सूर्यास्त के बाद नहीं कर पाएंगे राफ्टिंग
गंगा नदी में सूर्यास्त के बाद राफ्टिंग करने वालों को भी पुलिस ने चेतावनी दी है। सूर्यास्त के बाद राफ्टिंग करने और नशे का सेवन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पर्यटकों को नशे का सेवन ना करने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही शिकायत मिलने पर संबंधित गाइड और कंपनी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।