सितारगंज- लगता है सरकार बदलने से भी कुछ नहीं होता। कुछ धंधे तो ऐसे हैं जिनके मालिकान पर किसी भी सरकार का कोई खौंफ नहीं होता। चाहे सरकार किसी की भी क्यों न हो उनका कारोबार उन्ही की शर्तों पर जारी रहता है।
ऐसा ही धंधा है नदियों से उप-खनिज चुगान का । खनन के कारोबारियों के हौंसले कभी पस्त नहीं होते सरकार चाहे जिसकी भी रही हो। जब कांग्रेस सरकार थी उधमसिंहनगर जिले के कई इलाकों में तब भी रेत-बजरी पत्थर का अवैध धंधा जारी था और आज भाजपा सरकार है तो तब भी उनका कारोबार बेहिचक जारी है।
उप जिलाधिकारी ने कोतवाली और आरटीओ की संयुक्त टीम के साथ कई वाहनो को अवैध खनिज के साथ धरा है। अवैध खनन में लिप्त वाहनों को मौके पर सीज भी किया गया है। उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बिना रॉयल्टी, ओवरलोड व बिना कागजों के 14 वाहनो को सीज किया जबकि 22 वाहनों का चालान किया गया।
बहरहाल बड़ा सवाल ये है कि आखिर किसकी शह पर खनिज कारोबारियों के हौंसले बुलंद हैं। जरूर कोई न कोई कमजोर कड़ी जरूर है जिसका इस्तमाल कर न केवल नदी-नालों का सीना चीरा जा रहा बल्कि सरकारी राजस्व का भी धड़ल्ले से नुकसान किया जा रहा है।