highlightUdham Singh Nagar

सबको राशन बांटा तो मेरे घर की ईंटें बिक जाएंगी, देखें…ठुकराल का वायरल VIDEO

रुद्रपुर : रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल अक्सर अपने बयानों से चर्चाओं में रहते हैं। कई बार विवादों में घिर चुके विधायक ठुकराल ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो कह रहे हैं कि अगर उन्होंने सबकी मदद की तो मेरे घर की एक-एक ईंट बिक जाएगी।

विधायक ठुकराल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि ये कोई सरकारी किट नहीं है। उन्होंने अपने संसाधानों से जुटाई है। जितना मुझसे हो रहा है, मैं कर रहा हूं। उनसे जब इस बात पर सवाल पूछा गया कि क्या वो क्वारंटीन सेंटर में लोगों का हाल जानने गए थे या उन लोगों को कोई मदद की या नहीं। इस पर ठुकराल ने कहा कि उनकी जान बहुत कीमती है। वो क्वारंटीन सेंटरों में नहीं जाते। अगर उन्हें कुछ हो गया तो देश की सेवा कैसे कर पाएंगे।

ठुकराल के इस वीडियो पर सोशल मीडिया में कई लोग तीखी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि राजकुमार ठुकराल ने जो भी कमाया है, राजनीति में आने के बाद 0कमाया है। अगर उनको इस बात का डर है कि लोगों की मदद करने से उनके घर ईंटंे बिक जाएंगी, तो फिर दिखावा क्यों कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि बड़े-बड़े दावे करने वाले ठुकराल ने खुद ही सरकार की पोल खोल दी। उन्होंने साबित कर दिया कि सरकार लोगों की मदद नहीं कर रही है।

Back to top button