प्रदेश में लगातार डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक डेंगू से लोग पस्त हैं। सबसे ज्यादा खतरा राजधानी देहरादून में है। इसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। अगर दून में आपके घर या प्रतिष्ठान में डेंगू के लार्वा मिलता है तो एक लाख तक का जुर्माना हो सकता है।
डेंगू का लार्वा मिला तो हो सकता है एक लाख तक जुर्माना
देहरादून में तेजी से डेंगू के डंक से लोग परेशान हैं। देहरादून में अगर आपके घर या प्रतिष्ठान में डेंगू का लार्वा मिला तो एक हजार से लेकर एक लाख तक का जुर्माना हो सकता है।
बता दें कि डेंगू से मिपटने के लिए नगर निगम ने डोर टू डोर सर्वे अभियान शुरू किया है। इसके तहत से भवन मालिकों से जुर्माना वसूला जा रहा है जिनके घर से डेंगू का लार्वा मिल रहा है।
नगर निगम की बैठक में लिया गया फैसला
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को नगर निगम के मेयर द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के स्वास्थ्य अनुभाग के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में डेंगू बीमारी की रोकथाम पर चर्चा की गई।
जिसमें निर्देश दिए गए कि जिन घरों में डेंगू के लार्वा मिलेंगे उनके भवन स्वामियों पर 1000 से 5000 रू0 तक का चालान लगाया जाएगा। जबकि जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर डेंगू का लार्वा मिलेगा उनपर 10,000 से लेकर 1,00000 तक का चालान लगाया जाएगा।
तीन दिन के भीतर जमा ना हो चालान तो होगी कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक अगर भवन स्वामियों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों द्वारा अगर चालान होने के तीन दिन तक अगर जमा नहीं किया जाता है को उसकी वसूली की जाएगी। वसूली के सर्टिफिकेट जारी करवाया जाएगा।