Dehradunhighlight

हरदा बोले- अगर कोई मुझको गाली देकर आना चाहते हैं तो आयें, मगर तत्काल आयें

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : हमेशा प्रदेश की जनता के बीच रहने वाले और हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जिसे खूब शेयर और लाइक किया जा रहा है। हरीश रावत ने इस पोस्ट के जरिए उन सभी को न्यौता दिया है जो उनके साथ आकर पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं।

हरीश रावत की पोस्ट

हरीश रावत ने लिखा कि एक-दो दोस्तों ने मुझसे सवाल किया कि, मैं कुछ लोगों को पार्टी के अन्दर क्यों नहीं आने देना चाह रहा हॅू, जो दूसरी जगह बेचैन हैं। मैं, किसी के अन्दर आने की राह में खड़ा नहीं हॅूं। यहां तक कि, यदि मुझको गाली देकर के आना चाहते हैं तो आयें, मगर तत्काल आयें। जिस समय हम कमजोर हैं, उस समय आयें। जब कांग्रेस का कार्यकर्ता खेत तैयार कर देगा, तो फिर उसकी खेत की रखवाली के लिये तो हरीश रावत को खड़ा होना ही पड़ेगा। मेरे उन दोस्तों ने कहा कि भई सब लेना चाहते हैं, तुमसे डर रहे हैं। मैं कहना चाहता हॅू, मुझसे किसी को डरने की आवश्यकता नहीं। मैं कहीं भी, किसी की राह में नहीं, बल्कि जो राह बनाने के लिये मेरी मदद लेना चाहते हैं, कोई भी व्यक्ति हो, तो मैं उनके साथ खड़ा होने के लिये उत्सुक हॅू।

Back to top button