
Pakistan for t20 World cup Controversy: जहां बांग्लादेश ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup 2027) ना खेलने की बात कह दी है। तो वहीं अब पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप ना खेलने की धमकी दे रहा है। आखिरी फैसला पाकिस्तान बोर्ड शुक्रवार को लेगा। वहीं पाक के इस असमंजस भरे स्टैंड को लेकर अब आयरलैंड ने उसकी चुटकी ली है। आईसलैंड ने बुधवार को एक पोस्ट जारी कर पाकिस्तान का मजाक उड़ाया है।
पाकिस्तान का Iceland क्रिकेट ने उड़ाया मजाक
दरअसल पाकिस्तान के टी 20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अनिश्चितता पर आइसलैंड क्रिकेट ने मज़ाकिया पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर 2009 की चैंपियन टीम इस इवेंट में ना खेलने का फैसला कर रही है तो वो उसकी जगह आने के लिए तैयार हैं।
‘हम उड़ान भरने के लिए तैयार हैं…’- आइसलैंड
आइसलैंड क्रिकेट ने X पर एक पोस्ट साझा कर लिखा, “हमें सच में चाहिए कि पाकिस्तान T20 WC में अपनी भागीदारी पर जल्द ही फ़ैसला करे। जैसे ही वे 2 फरवरी को हटेंगे, हम उड़ान भरने के लिए तैयार हैं, लेकिन 7 फरवरी को कोलंबो सही समय पर पहुंचने के लिए फ़्लाइट शेड्यूल एक लॉजिस्टिक बुरा सपना है। हमारा ओपनिंग बैटर नींद ना आने की बीमारी से जूझ रहा है। “
कब से शुरू हो रहा टी20 वर्ल्ड कप t20 world cup 2027 Date
बताते चलें कि सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। एक तरफ जहां बांग्लादेश अब इस टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा नहीं हैं। तो वहीं पाकिस्तान भी गीदड़ भभकी देने में लगा है। बता दें कि बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है।