Sports

ICC Rankings: नंबर-एक पर आई टीम इंडिया, तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर आकर रचा इतिहास

ICC Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की है। इस जीत का फायदा भारतीय टीम को देखने को मिला। भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Rankings) में नंबर-एक पर पहुंच गई है। इसके साथ ही टी20 और वनडे फॉर्मेट में भी टीम शीर्ष पर पहुंच गई है। ऐसे में तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर आकर टीम ने इतिहास रच दिया।

ICC Rankings में नंबर-एक पर आई टीम इंडिया

बता दें की इससे पहले बीते साल दिसंबर में भी टीम तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान आ गई थी। भारतीय टीम टेस्ट और टी20 में पहले ही पहले स्थान पर बनी हुई थी। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया वनडे आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर-एक पर आ गई थी।

हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम की टेस्ट रैंकिंग गिर गई थी। भारत को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया नंबर-एक पर आ गई थी। ऐसे में हाल ही में टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी। जिसके बाद टीम इंडिया दोबारा से नंबर-1 पर आ गई है।

https://twitter.com/sachinRohit080/status/1766643778922922218

तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 है Team India

आईसीसी ने बताया की इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर-एक पर पहुंच गई है। टेस्ट रैंकिंग में टीम की 122 रेटिंग हैं। तो वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया 117 रेटिंग अंकों के साथ है । तीसरे स्थान पर 111 रेटिंग अंकों के साथ इंग्लैंड है।

WTC Ranking में भी पहले स्थान पर है भारत

टेस्ट के साथ-साथ भारतीय टीम अब तीनों फॉर्मेट में शीर्ष पर हैं। वनडे रैंकिंग में भारत 121 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर बना हुआ हैं। दूसरे स्थान पर 118 रेटिंग अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया बनी हुई है। टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट की बात करें तो भारत के 266 रेटिंग हैं, उसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के 256 रेटिंग अंक है। बता दें की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग तालिका में भारत 68.51 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

Back to top button