उधम सिंह नगर में एनएच 74 की एसआईटी जांच के तरीके ने उत्तराखंड में तैनात आईएएस अफसरों को नाराज कर दिया है। आईएएस अधिकारियों अब जल्द ही अपना विरोध उच्च स्तर पर दर्ज कराने की तैयारी में हैं। आईएएस अधिकारियों की माने तो जिस तरह से जिले स्तर पर बनी एसआईटी ने आईएएस अफसरों के कामकाज पर सवाल उठाए हैं उससे आने वाले समय में गलत परंपरा पड़ जाएगी। खबर है कि आईएएस एसोसिएशन भी इस पूरी जांच के तौर तरीके से खुश नहीं है।
दरअसल जब एनएच 74 में भूमि अधिग्रहण में घोटाले की आशंका सामने आई तो उस वक्त एक जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई। इस एसआईटी ने कई अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाए। जिस दौरान घोटाले की आशंका है उस दौरान अलग अलग समय पर यूएसनगर के जिलाधिकारी रहे दो आईएएस अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठे।
यही बात आईएएस अफसरों को नागवार गुजरी है। अधिकारियों की माने तो आईएएस अधिकारियों से पूछताछ के जिस सिस्टम को फॉलो किया जाना चाहिए था वो नहीं हुआ। ऐसे में भविष्य में गलत परंपरा पड़ेगी। लिहाजा अब अधिकारी सरकार से मिलकर अपनी नाराजगी जताने की तैयारी में हैं।