Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, इनको यहां मिली तैनाती

देहरादून : शासन ने IAS और PCS अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। सुरेंद्र नारायण पांडे को सचिव संस्कृत शिक्षा का पदभार वापस ले लिया है। नूपुर को डिप्टी कलेक्टर टिहरी की जिम्मेदारी दी गई। अंशुल सिंह को नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की बनाया गया है। मीनाक्षी सुंदरम को संस्कृत शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन ने शिव कुमार बरनवाल को अधिशासी निदेशक चीनी मिल डाइवाला और जय भारत सिंह को उपायुक्त गन्ना विकास काशीपुर में तैनाती दी। जबकि रोहित मीणा को अपर सचिव वित्त ओर नियोजन की अहम जिम्मेदारी दी है।

cm pushkar singh dhami cm pushkar singh dhami cm pushkar singh dhami cm pushkar singh dhami cm pushkar singh dhami cm pushkar singh dhami cm pushkar singh dhami

Back to top button