Dehradunhighlight

IAS और IPS अधिकारियों ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भेंटकर दी नए साल की शुभकामनाएं

Breaking uttarakhand news

देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से नववर्ष के अवसर पर राजभवन में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतुड़ी, प्रमुख सचिव श्री आन्नदवर्धन, सचिव रमेश कुमार सुघांशु, दिलीप जावलकर, शैलेश बगौली सहित अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही राज्यपाल ने उत्तराखण्ड औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के कुलपति डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी तथा उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एनएस चैधरी सहित विभिन्न विद्यालयों के कुलपतियों ने भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

साथ ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने भी भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार, डीआईजी अमित सिन्हा, संजय गुंज्याल, पीके प्रसाद तथा एसएसपी देहरादूनयोगेन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Back to top button