देहरादून : उत्तराखंड में इस समय देवप्रयाग में शराब के बॉटलिंग प्लांट को लेकर सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है। वहीं सरकार ने इस मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को ही निशाने पर ले लिया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी इस फैसले के पक्ष में नहीं हैं.
जी हां देवप्रयाग मे शराब की बोटलिंग प्लांट खोले जाने के मामले पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बड़ा बयान जारी किया. विधानसभा अध्यक्ष ने बयान जारी करते हुए कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से शराब का विरोधी हूं. सरकार को ऐसे निर्णय लेने से बचना चाहिए. :