DehradunBig News

देहरादून पहुंची ‘आई लव मोहम्मद’ की आग, आधी रात को मुस्लिम समाज ने मचाया बवाल- I love mohammad

I love mohammad Dehradun: आई लव मोहम्मद’ विवाद अब देहरादून तक पहुंच गया है। देहरादून में “आई लव मोहम्मद” विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। राजधानी के पटेलनगर थाना क्षेत्र में रविवार को सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सड़कों पर उतर आए। देखते ही देखते ब्रह्मपुरी इलाके में भीड़ उमड़ पड़ी और नारेबाजी शुरू हो गई। इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और सड़क जाम हो गया।

-love-mohammad-poster-controversy-dehradUN

I love mohammad: देहरादून पहुंचा ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद, सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा। संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने भीड़ को सख्त चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट रोकने और अफवाहों पर नज़र रखने के लिए विशेष कदम उठाने की बात कही है। फिलहाल पूरे मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

हिरासत में लिया गया आरोपी

दरअसल सोशल मीडिया पर गुलशन नाम के एक व्यक्ति ने पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसी के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की बाजार चौकी के बाहर सैकड़ों लोग जुट गए। गुलशन की गिरफ्तारी ना होने पर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। और ज्यादा भीड़ एकत्रित होने लगी। ऐसे में पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Back to top button