आई जी संजय गुंज्याल अपनी रंगत में वापस लौटते हुए दिख रहे हैं ,आज उन्होंने अपनी गूँज से गढ़वाल मंडल के सारे कप्तानों के साथ साथ अब तक सड़क पर मौज ले रही सी पी यू की भी जिम्मेदारी तय कर दी।
आज संजय गुंज्याल ने गढ़वाल मंडल के पुलिस अधिकारियों की बैठक में साफ़ कर दिया की सी पी यू सिर्फ चालान तक ही सीमित न रहे बल्कि रोड पर होने वाले अपराधों की रोक थाम में भी जुट जाये। पहले भी सी पी यू गठन पर करोड़ों रुपये फूंक कर उनको अमेरिकन पुलिस जैसा रंग रूप देकर सिर्फ सड़क पर चालान काटने का काम मिलने पर हंसी उड़ती रही है ,मगर अब सी पी यू की जिम्मेदारी पेट्रोलिंग और अपराधों की रोक थाम में भी होगी।
इसके साथ ही सेल्फी के चक्कर में होने वाली मौतों को गंभीरता से लेते हुए गुंज्याल ने ऐसे खतरनाक स्थानों पर जहाँ सेल्फी लेना जानलेवा हो सकता है ,वहां पर चेतावनी के बोर्ड लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए ,इसके साथ ही जमीन से जुड़े मामलों में हिस्ट्रीशीट खोलने एवं फरार अपराधियों पर इनाम घोषित करने के भी निर्देश आई जी गुंज्याल ने दिए हैं।