फरवरी का महीना कपल्स के लिए काफी खास होता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक मनाया जाता है। हर दिन अगल तरीके से सेलीब्रेट किया जाता है। ऐसे में सात फरवरी को सबसे पहले रोज डे से शुरुआत की जाती है। इस दिन अपने प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी के गुलाब देकर प्यार का इजहार किया जाता है। ऐसे में आप अपने प्रेमी को गुलाब के साथ-साथ प्यार भरी शायरी के साथ भी गुलाब देकर विश कर सकते हैं। आइये खास मैसेज देखें और अपने प्रिय को भेंजे।
Happy Rose day Shayari
तू वो गुलाब है जिसमें खूबसूरती की खुशबू है
न कांटे हैं और न मुरझाने की फितरत है।
मेरी जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो
थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते हो
हर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार तेरे लिए
तुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते हो।
Happy Rose Day 2024
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
गम में भी आप हंसते रहे फूलों की तरह

Happy Rose Day 2024
गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम-कदम पर मिले खुशी की बहार आपको
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको
Happy Rose Day 2024
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बिता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज होता है
कई जिंदगी में प्यार तो
कोई प्यार में जिदंगी दे जाता है।

Happy Rose Day 2024
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए
हम लाएं लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए।
Happy Rose Day 2024
जिसे पाया न जा सके वो जनाब हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन
मेरी जिंदगी का एक सुंदर गुलाब हो तुम
Happy Rose Day 2024
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक नहीं
Happy Rose Day 2024