आजकल सोशल मीडिया और फोन के बिन जिंदगी अधूरी से लगती है. फोन सामने न दिखे तो इंसान को बेचैनी हो जाती है…लेकिन जितना सोशल मीडिया ने हमें सहूलियत दी है उतने इसके नुकसान भी है औऱ ये नुकसाम परिवार में भी कइयों को भुगतना पड़ा है. जी हां इत्माद-उद-दौला थाना क्षेत्र आगरा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आय़ा है जिसमें फोन के चक्कर में परिवार में क्लेश और सनसनीखेज वारदात हुई.
दरअसल व्हाट्सऐप पर किसी दूसरे से आदमी से बात करने के कारण पति ने पहले अपनी पत्नी को मच्छर मारने की दवा पिलाई और इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान सोनू(25) के रूप में की गई है जो एक सब्जी विक्रेता है और पीड़िता का नाम अंजलि है. 9 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. दोनों का एक 4 साल और एक 6 साल का बच्चा है. अंजलि के शव को उनके घर के पास स्थित सुदामपुरी क्षेत्र के एक खाली पड़े जमीन से बरामद किया गया.
पुलिस अधिकारी उदयवीर सिंह मलिक के अनुसार फोन पर अपनी पत्नी को किसी और शख्स संग बात करते देख सोनू का पारा चढ़ गया. आरोपी ने पहले पत्नी को मच्छर मारने की दवा पिलाने की कोशिश की और फिर शाम को कपड़े से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घनटा के दौरान बच्चे सो रहे थे. मामला तब सामने आया जब अंजलि के पिता ने अपनी बेटी के घर से लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तलाशी शुरू की और शव को घर के पास से बरामद किया. पोस्टमार्टम के बाद परिवारवालों को शव सौंप दिया गया. सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.