National

लॉकडाउन में मायके में फंसी पत्नी, पति ने कर ली दूसरी शादी

breaking uttrakhand newsपालीगंज: लॉकडाउन की वजह से रिश्तों में टूट का मामला सामने आया है। एक महिला अपने मायके गई थी, इसी दौरान लॉकडाउन घोषित होने की वजह से वो अपने पति के घर नहीं आ सकी। पति के बुलावे के बाद भी जब महिला नहीं आई तो पति ने दूसरी शादी कर ली। पूरा मामला बिहार के दुल्हिन बाजार थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, भरतपुरा निवासी धीरज कुमार की शादी कुछ साल पहले करपी थाना क्षेत्र के पुराण में हुई थी।

धीरज की पत्नी किसी काम की वजह से कुछ दिन पहले अपने मायके गई थी। इसी दौरान लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, जिसकी वजह से वो वापस भरतपुरा नहीं आ सकीं। इस बीच धीरज ने अपनी पत्नी को वापस आने के लिए कहा लेकिन, लॉकडाउन के कारण पति के बुलावे पर भी पत्नी मायके से वापस नहीं आ सकी। इसी बात से गुस्साए धीरज कुमार ने दूसरी शादी का फैसला लिया।

उसने खिरीमोर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर में अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली। इस बात की जानकारी जैसे ही धीरज की पहली पत्नी को हुई, उसने दुल्हिन बाजार थाने में शिकायत दर्ज करा दी। अपने पति की दूसरी शादी की जानकारी पाते ही पहली पत्नी ने अपने पति और ससुर पर दहेज उत्पीड़न और दूसरी शादी का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर दुल्हिनबजार पुलिस ने पति धीरज कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया। इसके बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया है।

Back to top button