AlmoraBig News

पति-पत्नी और जेठ तीनों मिलकर डालते थे डाका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस ने 15 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पति-पत्नी और जेठ को अरेस्ट कर लिया है. बता दें तीनों आरोपी साथ में मिलकर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस जेठ और महिला को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि आज पुलिस ने आरोपी महिला के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.

पति-पत्नी और जेठ तीनों मिलकर डालते थे डाका

पुलिस से मिली जनकतरी के अनुसार दो अक्टूबर को भूमिया मन्दिर में हुई चोरी के संबध तहरीर मिली थी. जिसके अगले ही दिन पुलिस ने भावना देवी उर्फ भानू पत्नी पूरन सिंह और गिरधर सिह उर्फ गुड्डु को गिरफ्तार किया था. जबकि चोरी का मास्टर माइंड पूरन सिंह फरार चल रहा था. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को भटकोट चौखुटिया से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया पूरन सिंह अपनी पत्नी और अपनी भाई की गिरफ़्तारी के बाद से ही फरार चल रहा था.आरोपी अभी तक अपनी पत्नी और भाई के साथ मिलकर 15 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था. आरोपी पूरन और उसकी पत्नी भावना 2023 में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button