शादी हर लड़की के लिए एक हसीन पल होता है, जिसके सपने माता-पिता संजोए रहते हैं और बड़े अरमानों से अपनी बेटी को डोली में विदा करते हैं लेकिन उनकी बेटी की आगे की जिंदगी कैसी होगी और उसके साथ क्या होगा ये कोई नहीं जानता। कोई रानी बनकर ससुराल में राज करती है तो किसी की जिंदगी तबाह हो जाती है। एक स्त्री का जीवन जिंदगी भर अपने पति के ईद-गिर्द तो नहीं घूम सकता…जी हां ये कहना है एक आईएएस का जिसके पति ने उसे शादी के 15 दिन बाद छोड़ दिया।
शादी के 15 दिन बाद पति ने छोड़ा
जी हां कोमल गणापात्रा के पति न उसे शादी के 15 दिन बाद छोड़ दिया। कोमल ने बताया कि 26 साल की उम्र में उनकी शादी हुई थी. तब वह गुजरात पब्लिक सर्विस कीमेंस की परीक्षा पास कर इंटरव्यू की तैयारी कर रही थी. लेकिन पति ने जब बड़े सपने दिखाये तो उसने अपने वर्षो के सपनों को छोड़कर उसके सपने में ही अपना सपना देखने लगी. उसने इंटरव्यू नहीं देने का फैसला किया. अब वह अपने पति के साथ इंडिया छोड़ न्यूजीलैंड जाने का सपना देखने लगी.
पति ने छोड़ा तो बन गई आई
एएसअपना सपना छोड़कर उसने जो अपने पति के साथ सपना देखा था वह महज 15 दिनों में ही टूट गया और उसका पति उसे छोड़कर चला गया। बताया कि आजतक वापस नहीं लौटा. पति को छोड़कर जाने के बाद कोई भी लड़की टूट जाती है, वह भी टूट गई थी लेकिन उसने कुछ दिनों के बाद ही अपने को कमजोर नहीं पड़ने दिया और वह मिशन आईएएस बनने की में जुट गई और आईएएस बनने के लिए जी तोड़ मेहनत की. इसके लिए उसने अपने मां बाप का त्याग कर एक गांव में चली गई. वहां पर उसने मात्र पांच हजार रुपए की नौकरी किया और अपनी तैयारी करती. उसके दिन रात की मेहनंत रंग लाया और वह आईएएस बन गई. फिलहाल वो रक्षा मंत्रालय में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की हैसियत से काम कर रही है.
कोमल ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम सोचते हैं कि शादी हमें परिपूर्ण बनाती है’. मैं भी ऐसा ही सोचती थी, जब तक मेरी शादी नहीं हुई थी. पति के छोड़कर चले जाने के बाद मुझे समझ आ गया था कि जीवन में एक लड़की के लिए शादी ही सबकुछ नहीं है. उसका जीवन इससे भी आगे हैं.