Haridwarhighlight

पत्नी से बेटी को छीनकर फरार हो गया पति, तलाश में जुटी पुलिस

breaking uttrakhand newsरुड़की: मामला रुड़की का है। अपनी ससुराल पहुंचा एक युवक पत्नी से बेटी छीनकर फरार हो गया। अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। एसकी पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। मामला पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी करीब दो साल पहले मेरठ के सरसावा निवासी एक युवक से हुई थी। उसका आरोप है कि ससुराल वाले उससे लगातार दहेज की मांग करते आ रहे हैं। बेटी होने के कुछ दिन बाद परिवाल वालों ने फिर से एक लाख रुपये मांगे। इसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर अपने मायके आकर रहने लगी।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उसका पति ससुराल पहुंचा और पत्नी से बेटी को छीनकर फरार हो गया। पत्नी और ससुराल वालों ने उसका पीछा किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। महिला ने अपनी बेटी को वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।

Back to top button