highlightHaridwar

पति-पत्नी ने गंगा में कूदकर दी जान, किट्टी के चलते कर्ज के तले दबने से थे परेशान

हरिद्वार से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक दंपत्ति ने किटी के चलते कर्ज में डूबने के कारण गंगा में कूदकर अपनी जान दे दी। पति का शव गंगनहर से बरामद कर लिया गया है। जबकि पत्नी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पत्नी की लगातार तलाश की जा रही है।

पति-पत्नी ने गंगा में कूदकर दी जान

सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम जमालपुर खुर्द के निकट गंगनहर के किनारे दलदल में एक शव फंसा हुआ है। पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। छानबीन करने पर शव की पहचान सहारनपुर के सर्राफा कारोबारी सौरभ बब्बर (35) पुत्र दर्शनलाल बब्बर निवासी किशनपूरा कोतवाली नगर के रूप में हुई।

बताया जा रहा है कि सौरभ अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार आया था। हरकी पैड़ी के पास हाथी पुल से दोनों ने एक साथ गंगा में छलांग लगाई। दोनों ने गंगा में कूदने से पहले फोटो और लोकेशन भेजी थी। मृतक की पत्नी मोना का अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है।

किट्टी के चलते कर्ज के तले दबने से थे परेशान

मृतक के परिजनों से संपर्क करने पर पुलिस को पता चला कि सौरभ बब्बर की सहारनपुर में साईं ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। इसके साथ ही किटी जमा करने का काम भी करता था। जिस कारण लोगों का उस पर काफी उधार हो गया था। जिसे वो चुका नहीं पा रहे थे। सोमवार को हरिद्वार आया उसने अपने परिजनों को सुसाइड नोट और अपनी लोकेशन भेजी और गंगा में छलांग लगा दी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button