सर्मथकों ने जमकर हंगामा काटा। स्टैंडीज और प्रचार सामग्री को तोड़ दिया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और वन विभाग के अधिकारियों से भी उलझ गए। नौबत हाथापाई तक आ गई।
वहीं इस हंगामे के दौरान कार्यक्रम में पहुंचे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने लोगो के अनावरण से तो इंकार कर दिया लेकिन दीवान सिंह बिष्ट को न बुलाए जाने को हल्के में टाल दिया।
वहीं दीवान सिंह बिष्ट के न बुलाए जाने के पीछे एक और कहानी भी सामने आई है। चर्चाओं के मुताबिक दीवान सिंह बिष्ट को बुलाए जाने में विभाग के कुछ आला चेहरों को कोई खास दिलचस्पी नहीं थी।