देहरादून- मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की. कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए सिर्फ अफवाहें औऱ दंगा फैलाने का काम करते हैं. जिसकी हम निंदा करते हैं. लेकिन ये फोटो देख कर जरुर उनको एहसास होगा की धर्म सब बराबर हैं कोई धर्म बड़ा या छोटा नहीं होता. बल्कि इंसान के कर्म बड़े-छोटे होते हैं. ये फोटो कहां की है इसके पुख्ता सबूत नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये फोटो हरिद्वार जिले का बतायी जा रही है.
सब जानते हैं की कांवड़ सीजन शुरु हो गया है. लाखों की संख्या में युवक और लोग कांवड़ लेकर उत्तराखंड पधार रहे हैं. पैदल यात्रा कर पुण्य कमा रहे हैं. वहीं इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोग भी पुण्य कमाने औऱ मदद के लिए आगे आए. उन्होंने कांवड़ उठाए कांवड़ियों को अपने हाथों से फल खिलाया औऱ पानी पिलाया. जो मानवता की मिसाल पेश करता है.