उधम सिंह नगर में एक ऐसा इंसानियत को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति द्वारा सड़क पर दो महिलाओं की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। हालांकि ये घटना कल 9 जून यानी कल की है।
मामला काशीपुर के विजयनगर नई बस्ती कॉलोनी का है, जहां बच्चों के विवाद को लेकर अफरोज जहां की बेटी कॉलोनी के नदीम और वजीर से बात करने गई थी। लेकिन दबंगों ने बात करने की जगह दोनों महिलाओं पर हॉकी से सड़क पर ही मारपीट करनी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं पीड़ित के परिजन ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।