UttarakhandBig NewsChamoli

जल विद्युत परियोजना के डाइवर्जन पर मिला मानव कंकाल, शिनाख्त के लिए लिया डीएनए सैंपल

जल विद्युत परियोजना के डाइवर्जन साइड पर नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंकाल की शिनाख्त के लिए डीएनए सैंपल लेकर कंकाल कर्मचारियों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।

डाइवर्जन पर मिला मानव कंकाल

निर्माणाधीन तपोवन विष्णु गाड़ जल विद्युत परियोजना के डाइवर्जन साइड पर मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया।ऋतिक कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से विजय यादव ने सूचना पुलिस को दी। यादव ने बताया कि तपोवन बैराज स्थित टनल के आउटफाल के अंदर मलबे में सफाई के दौरान रैणी आपदा से संबंधित मिट्टी में सना एक शव बरामद हुआ है।

शिनाख्त के लिए लिया डीएनए सैंपल

सूचना पर थाना जोशीमठ कि एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भर बरामद नर कंकाल की शिनाख्त के प्रयास किए। पुलिस ने कंकाल के डीएनए सैंपल लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर कंकाल को कंपनी के कर्मचारियों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।

जल प्रलय से हुई थी भारी तबाही

बता दें सात फरवरी 2021 को ऋषिगंगा में आई जल प्रलय से भारी तबाही हुई थी। इससे ऋषिगंगा लघु जल विद्युत परियोजना पूरी तरह बह गई थी। जबकि एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना के डाइवर्जन टनल को काफी नुकसान पहुंचा था। इस आपदा में 206 लोग लापता हुए थे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button