काशीपुर: उधमसिंह के काशीपुर के ग्राम मिस्सरवाला स्थित एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गयी. जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। लपटें उठती देख कॉलोनी के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। इस पर काशीपुर और जसपुर से फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। करीब चार घंटे के बाद फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ग्राम मिस्सरवाला कॉलोनी में दिव्या मार्केट निवासी मो. सलीम का शालीमार फर्नीचर नाम से गोदाम है। इसमें काफी संख्या में बेड, सोफे, डायनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, कुर्सियां, प्लाईबोर्ड और कीमती लकड़ियां भरी थीं। रविवार सुबह करीब आठ बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में फायर कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।