NainitalBig News

हल्द्वानी बाजार में लगी भीषण आग, पांच दुकानें जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

हल्द्वानी में बीती रात नया बाजार में भीषण आग लग गई. आग लगने से पांच दुकानें खाक हो गई. आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

हल्द्वानी बाजार में लगी भीषण आग

घटना रविवार रात की है. नया बाजार में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. पांच दुकानें आग की चपेट में आ गई. आग के कारण पूरी दुकान खंडहर में तब्दील हो गई. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके चलते फायर टेंडर को मौके पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

कई लोग चोटिल

पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए डंडे फटकार कर इधर उधर किया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. जिसके चलते कई लोगों को चोट लग गई. आग लगने से 50 लाख तक नुकसान बताया का रहा है. लोगों का आरोप है कि अगर दमकल विभाग की गाड़िया तत्काल मौके पर पहुंचती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button