HaridwarBig News

हरिद्वार से नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद, दो गैंगस्टर गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने नशे पर बड़ा प्रहार किया है. पुलिस ने 4600 नशीले इंजेक्शन के साथ दी गैंगस्टर को दबोचा है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

हरिद्वार से नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद

पुलिस ने सीआईयू और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम के साथ मिलकर दो गैंगस्टर को दबोचा है. बता दें ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 को सफल बनाने और नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कड़े निर्देश जारी किए थे. इसी क्रम में पुलिस ने पूरे जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

दो गैंगस्टर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने C.I.U. की संयुक्त टीम के साथ मिलकर सूर्य नगर जाने वाले रास्ते से चेकिंग के दौरान स्कूटी में 4600 नशीले इंजेक्शन को अवैध रुप से परिवहन करते हुए अरेस्ट किया है. आरोपियों की पहचान रजत सैनी और राहुल कुमार के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने भारी मात्रा में इंजेक्शन की तस्करी अवैध होने की पुष्टी की है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button