highlightUdham Singh Nagar

दो कारों में जबरदस्त टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो घायल

नेपाल से किच्छा आ रही और सितारगंज से नानकमत्ता की ओर जा रही दो कारों में जबरदस्त टक्कर हो गईं। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

दो कारों में जबरदस्त टक्कर

खटीमा हाईवे पर खकरा पुल के पास बोलेरो और आल्टो कार में शुक्रवार को टक्कर हो गईं। हादसा इतना भयानक था कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कार में बिज्टी चौराहा निवासी स्वीटी (26) पत्नी राजू उर्फ राजकुमार गंगवार, पांच वर्षीय पुत्र राजकुमार सवार थे।

इसके साथ ही कार में पलक, करंजा कला जौनपुर यूपी निवासी व हाल निवासी मीना बाजार प्रतीक सिंह पुत्र राजनाथ सिंह व कार में सवार जावा सोनार पत्नी जय सोनार निवासी गौरीगंगा कलाली, नेपाल सवार थे। इस हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए।

दर्दनाक हादसे में महिला की मौत

आस-पास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को उपजिला चिकित्सालय ने जाया गया। जहां स्वीटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बोलेरो में 12 से अधिक सवारियां थीं । जिन्हें किच्छा से ट्रेन पकड़कर सूरत के लिए रवाना होना था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button