पौड़ी के सतपुली में सोमवार सुबह को हादसा हो गया। कोटद्वार से चौबट्टाखाल और चौबट्टाखाल से कोटद्वार आने वाली बसों की श्रीकोटखाल एकेश्वर के पास जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 22 यात्री घायल बताये जा रहे हैं।
दो बसों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत
हादसा सोमवार को सतपुली एकेश्वर रोड (राजस्व क्षेत्र) के पास हुआ। मामला राजस्व क्षेत्र से जुड़ा था लेकिन घटना की सूचना पाकर सतपुली पुलिस कंट्रोल रूम की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर यात्रियों का रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
हादसे में 22 लोगों को आई मामूली चोट
मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर बस संख्या UK 15PA0241 जो कोटद्वार से चौबट्टाखाल जा रही थी तथा UK 15PA0825 जो की चौबट्टाखाल से कोटद्वार आ रही थी। दोनों बस श्रीकोटखाल एकेश्वर के पास एक मोड़ पर आमने सामने भिड़ंत हो गई।
अस्पताल में चल रहा इलाज
थाना अध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत कर घायलों का रैस्क्यू कर एम्बुलेंस की मदद से हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली सैंण भिजवाया। पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि बसों की आपसी टक्कर में 22 लोगों को मामूली चोट आई है। सभी लोग सुरक्षित हैं। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
घायलों का विवरण
घायलों में 80 वर्षीय कृपाल सिंह, 34 वर्षीय संजय, 22 वर्षीय अमन, 48 वर्षीय पुष्पा नेगी, 40 वर्षीय राजेंद्र सिंह, 50 वर्षीय आशा, 51 वर्षीय वीरेंद्र, 56 वर्षीय दीपक, 54 वर्षीय विनोद, 15 वर्षीय कु.नेहा, 48 वर्षीय प्रताप सिंह, 39 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह, 54 वर्षीय अर्जुन सिंह, 58 वर्षीय बाबू राम, 41 वर्षीय चालक हरीश, 44 वर्षीय चालक संग्राम सिंह, 46 वर्षीय आनंदी देवी, 80 वर्षीय सोबन सिंह, नितिन कुमार, सुनीता देवी, सोहन सिंह तथा प्रेम सिंह शामिल हैं।