दरअसल देहरादून डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जनपद पुलिस को लोगों से लॉक डॉऊन का सख्ती से पालन कराने औऱ पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। वहीं कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में लगातार कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही है। जिसमे 17 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 17 दो पहिया वाहन सीज किए गए।
बता दें कि प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के निर्देशन में ऋषिकेश में अलग-अलग जगह पर ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जो लॉक डाउन के अंतर्गत छोटी-मोटी जरूरतों के लिए दो-पहिया वाहन में 2-2 सवारी बैठाकर घूम रहे। उक्त चेकिंग अभियान के दौरान अभी तक 17(सत्रह) दो पहिया वाहन (मोटरसाइकिल एवं स्कूटी) सीज किये गये हैं। लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध उक्त वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी है।