Fighter Worldwide Collection: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई थी। ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी है। ये फिल्म बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित है। ऐसे में फिल्म ने पहले ही दिन काफी ऊंची उड़ान भरी है। ऐसे में चलिए जानते है की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कितना कलेक्शन किया है।

पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड ‘फाइटर’ ने कमाए इतने करोड़
ऋतिक रोशन की फिल्म गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज़ हुई है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘फाइटर’ इतिहास रचने की तैयारी कर रही है। फिल्म ने देशभर में 22 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। तो वहीं वल्र्ड वाइड फिल्म ने 36.04 करोड़ की कमाई की है।
‘फाइटर’ की स्टारकास्ट
ऋतिक की गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन करती है। इससे पहले अभिनेता की अग्निपथ और काबिल भी रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी।
गुरूवार को रिलीज़ हुई फिल्म फाइटर वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है। सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा अच्छे रिस्पांस के चलते मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है। इस फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख भी अभिनय करते नज़र आएंगे।