Fighter OTT Release: बॉलीवुड अभनेता ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सिनेमाघरों में इस वक्त फाइटर के अलावा कोई और दूसरी बड़ी फिल्म नहीं लगी है। फिल्म जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। ऐसे में फिल्म ओटीटी स्ट्रीमिंग से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। चलिए जानते है की फाइटर कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?
एरियल एक्शन फिल्म फाइटर के एक्शन सीन्स हैरान कर देने वाले है। फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट लीड रोल में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं। अभिनेत्री ने पिछले साल ही दो सुपरहिट फिल्म पठान और जवान में अभिनय किया था। फाइटर के स्ट्रीमिंग राइट्स बिक चुके है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नेटफ्लिक्स को फाइटर के ओटीटी राइट्स दिए गए है।
कब रिलीज होगी फाइटर?
फिलहाल फाइटर अभी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म को रिलीज़ हुए पांच दिन हो चुके है। ऐसे में लगभग 56 दिन बाद ऋतिक की फिल्म ओटीटी पर दस्तक देगी। ऐसे में फिल्म अप्रैल या मई में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है। हालांकि इस को लेकर अभी तक मेकर्स ने ऑफिसियल घोषणा नहीं की है।
सिद्धार्थ और ऋतिक जोड़ी रही है हिट
फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इससे पहले पहले पठान और वॉर भी डायरेक्ट कर चुके है। बैंग बैंग, वॉर और अब फाइटर में भी सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक की जोड़ी दिखाई दी है। दोनों की ये साथ में तीसरी फिल्म है।